बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- वेतन घोटाला : स्वास्थ्य विभाग के 4 निलंबित लिपिकों पर कार्रवाई की लटकी तलवार प्रोन्नति पर रोक और वेतन की होगी वसूली जांच रिपोर्ट के आधार पर निदेशक स्वास्थ्य विभाग द्वारा होगी कार्रवाई फोटो : सदर अस्पताल : सिविल सर्जन कार्यालय। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के निलंबित चार लिपिकों पर अब मुख्यालय द्वारा कार्रवाई की जाएगी। वेतन में अनियमितता के आरोप में निलंबित लिपिकों के खिलाफ प्रोन्नति पर रोक के साथ साथ वेतन की भी वसूली होगी। स्वास्थ्य विभाग के लिपिक पंकज कुमार और कुमार कोमल राज को वेतन घोटाले के आरोप में पहले ही निलंबित किया जा चुका है। इन पर आरोप है कि इनका मासिक वेतन 40 हजार था, लेकिन ये हर माह 1.40 लाख की निकासी कर रहे थे। इस गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने इनके वेतन अभि...