महाराजगंज, अगस्त 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम परागपुर स्थित एक निजी स्कूल में एक शिक्षिका के बकाया वेतन को लेकर प्रधानाचार्य और एक शिक्षक में विवाद हो गया। इसके बाद स्कूल का गेट बंद करके शिक्षक को रॉड और लाठियों से बेरहमी से पीटने का आरोप लगा। कहा जा रहा है कि वह किसी तरह से बाउंड्री फांदकर अपनी जान बचाया। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य सहित पांच नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में निचलौल कस्बा के बरगदवा मोहल्ला निवासी श्यामसुंदर यादव ने बताया है कि वह परागपुर में एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है। वह सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे एक कक्षा में पढ़ाने के बाद बाहर मीटिंग हाल के बगल में गया, जहां एक शिक्षिका बैठी थी। वह अपना बकाया वेतन लेने आई थी। इसी...