हरिद्वार, जुलाई 17 -- ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने वेतन भुगतान को लेकर अपने आंदोलन को आंशिक रूप से स्थगित कर दिया है, लेकिन विरोध खत्म नहीं किया। आज 18 जुलाई से सभी कर्मचारी काली फीती बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। शासन की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को सभी बिंदुओं पर जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया। संयुक्त अधिकारी-कर्मचारी संघर्ष समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया कि जब तक वेतन का स्थायी समाधान नहीं होता और वेतन कोषागार से डीडीओ कोड/आईएफएमएस प्रणाली के तहत नहीं दिया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। समिति ने स्पष्ट किया कि यह केवल सांकेतिक विरोध है, लेकिन यदि समयसीमा में समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को फिर से तेज किया जाएगा। इस निर्णय की लिखित सूचना समस्त अधिकारियों को भेज दी...