नोएडा, जुलाई 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा स्थित फैक्टरी में काम करने वाली युवती के भाई ने फैक्टरी मालिक के साथ मारपीट की। आरोप है कि युवती के वेतन के विवाद में मारपीट की गई। फैक्टरी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर-142 थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फैक्टरी मालिक ताहिर ने फईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ताहिर का आरोप है कि उनकी फैक्टरी में फईम की बहन नौकरी करती है। युवती के वेतन के विवाद में फईम ने उनके ऑफिस में आकर मारपीट की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...