सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- जिले में कार्यरत 250 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) पिछले दो माह से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। समय पर भुगतान न मिलने से सीएचओ में भारी नाराजगी है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में वेतन नहीं मिला, तो सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सीएचओ यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। कई अधिकारी घर चलाने तक के लिए परेशान हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ दो माह का वेतन ही नहीं, बल्कि पिछले दो सालों से कमिटेड भुगतान भी लंबित है। इससे संविदा कर्मचारियों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएचओ यूनियन ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को ज्ञापन सौंपकर दो दिन का समय दिया था। यूनियन का ...