अल्मोड़ा, अगस्त 25 -- अल्मोड़ा के उपनल कर्मियों ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कार्यरत कर्मचारियों को छह माह से वेतन नहीं दिए जाने का विरोध करते हुए काला फीता बांधकर विरोध जताया। जिला अध्यक्ष मनीष वर्मा ने कहा कि सरकार उपनल कर्मियों के प्रति गंभीर नहीं है। जिला महामंत्री शेखर भट्ट ने बताया कि यदि सरकार 30 अगस्त तक कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो वह एक सितम्बर से आंदोलन को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...