गाजीपुर, जून 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने मंगलवार को सरजू पाण्डेय पार्क में आवाज बुलंद किया। इसमें पुरानी पेंशन बहाली, सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के बाद विसंगतियां दूर करने सहित अन्य मांगों को प्रमुखता से रखा। वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी न्यायिक जमानियां को पत्रक सौंपा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की सरकार सरकारी कर्मचारियों के मांगों को अनसुना कर रही है। कर्मचारी सातवे वेतन आयोग की संस्तुतियों के बाद विसंगतियां दूर करते हुए वेतन समिति के रिपोर्ट को प्रकाशित करें। एक जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2021 तक फ्रिज महंगाई भत्ते का एरियर के तत्काल जोड़ा जाय। आउटसोर्स...