देवघर, जनवरी 21 -- देवघर। नगर निगम के सफाई डीपो में मंगलवार को झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन देवघर नगर निगम के अध्यक्ष संजय मंडल की अध्यक्षता में सफाई कर्मियों के साथ बैठक की गई। इस संबंध में फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है, ना ही पेंशन मिल रहा है, ना ही ईपीएफ जमा किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। कहा कि कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि नगर प्रशासक द्वारा बार-बार आश्वासन देकर के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, बार-बार झूठे आश्वासन से कर्मचारियों में नगर प्रशासक के प्रति अविश्वास हो गया है। जिससे कर्मचारियों का धैर्य अब जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि समय पर वेतन भुगतान नहीं मिलने से एवं पेंशन नहीं मिलने से व ईपीएफ...