प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- दो महीने से वेतन न मिलने से नाराज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की नर्सों ने शनिवार को सीएमओ से मिलकर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही अविलंब वेतन जारी कराने की मांग की। एनएचएम की ओर से कॉल्विन अस्पताल, डफरिन अस्पताल, टीबी अस्पताल और बेली अस्पताल ने नर्सों की नियुक्ति की गई है। लेकिन, दो माह से वेतन न मिलने से नर्सों की परेशानी बढ़ गई है। इस बावत बेली अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा से मुलाकात की। अधीक्षक ने नर्सों को सुझाव दिया कि इस बारे में सीएमओ से मुलाकात कीजिए। नर्सों ने सीएमओ से भी मिलकर वेतन जारी करने की मांग की। सीएमओ ने नर्सों को आश्वासन दिया इस बारे में शासन स्तर पर बात की जाएगाी। नर्सों का कहना था कि दशहरा बीत गया है, दीपावली व छठ पर्व आने वाला है ले...