हल्द्वानी, अगस्त 16 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज व एसटीएच में तैनात उपनल कर्मियों के वेतन नहीं मिलने के मामले को लेकर उत्तराखण्ड उपनल संविदा कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारणी ने गूगल मीट के जरिए बैठक की। बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि 15 दिन के भीतर उपनल कर्मियों को वेतन नहीं दिया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन भट्ट ने कहा कि पांच माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सरकार को तुरंत वेतन देना चाहिए और उच्च न्यायालय के निर्देश के मुताबिक उपनल कर्मियों को नियमित भी करना चाहिए। बाद में उपनल कर्मियों ने विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत व विधायक लालकुआं डॉ. मोहन सिंह बिष्ट से मुलाकत कर उनको ज्ञापन देते हुए जल्द वेतन दिला...