लोहरदगा, मई 20 -- लोहरदगा, संवाददाता।बकाया वेतन भुगतान सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर सोमवार से लोहरदगा नगर पर्षद के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। नप कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर क्षेत्र में सफाई काम ठप हो जाने से नगरवासियों की समस्या बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है। नप कर्मियों ने कहा कि एसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड सहभागी नगर परिषद के कर्मचारी विरोधी रवैया के कारण उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा है। सोमवार सुबह रैली निकाल कर नप कर्मियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है।कर्मियों का कहना है कि नगर परिषद से पैसा मिलने के बावजूद मात्र जनवरी 2025 का वेतन कम्पनी द्वारा सफाई कर्मियों को दिया गया। सफाई कर्मियों का फरवरी से अप्रैल 2025 तक का वेतन बकाया है। वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मियों के बाल-बच्चे की पढ़ाई-लिखाई में काफी परेश...