काशीपुर, जून 25 -- किच्छा। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज चीनी मिल कर्मियों का विरोध-प्रदर्शन बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा। श्रमिकों ने ड्यूटी पूरी होने के बाद शाम पांच बजे चीनी मिल के मुख्य गेट पर एकत्रित होकर मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिक नेता मनोज कुमार ने बताया कि आगामी जुलाई माह में बच्चों के स्कूल खुल जाएंगे। जिसके बाद श्रमिकों को बच्चों की स्कूल फीस, यूनिफॉर्म जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। वेतन नहीं मिलने से बैंकों में ईएमआई जमा नहीं होने से सभी श्रमिकों के सिविल स्कोर में भी तेजी से गिरावट आ रही है। इसलिए श्रमिक ड्यूटी पूरी करने के बाद विरोध प्रदर्शन कर अपने वेतन की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में भूपेंद्र पोखरिया, मनोज यादव, मनोज अग्रवाल, अनिल चौधरी, अजय श्रीवास्तव, त्रिलोक...