हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित एसटीएच के उपनल कर्मचारियों ने सोमवार को दो घंटे कार्यबहिष्कार किया। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उपनल कर्मी सोमवार सुबह 9 बजे एसटीएच परिसर में मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। हालांकि कार्यबहिष्कार करने वाले कर्मचारी काफी कम थे इसलिए एसटीएच के कार्य में कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा। उपनल कर्मी नेता पीएस बोहरा ने बताया कि पांच माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते कर्मचारियों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। कर्मियों को वेतन नहीं केवल आश्वासन ही मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...