कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बिजली विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी को कई माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है जिससे उनमें रोष व्याप्त है। मेहर इंटरप्राइजेज से जुड़े आउटसोर्स कर्मचारियों ने बकाया वेतन व ईपीएफ की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मेहर इंटरप्राइजेज के माध्यम से बिजली घर में आउटसोर्सिंग के पद पर तैनात कर्मचारियों ने बकाया वेतन और ईपीएफ न मिलने के विरोध में अधिशासी अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है, कि उन्हें पिछले दो से चार माह का वेतन और छह माह का ईपीएफ नहीं मिला है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है, कि जब तक पूरा भुगतान नहीं होगा, तब तक कोई काम नहीं करेंगे। धरने में गुड्डू लाइनमैन, प्रवीण, रवि, उपदेश, प्रवेश, विक्रम, कल्लू, रमेशचंद्र, कृष्ण कुमार, आशीष, दिनेश, अमित, आलोक, मनजीत, आदेश, ...