अल्मोड़ा, मार्च 5 -- विकासखंड के अतिथि शिक्षकों ने बुधवार को बीईओ को ज्ञापन सौंपा। शीतकालीन अवकाश और बोर्ड परीक्षाओं के दौरान का वेतन काटने पर आक्रोश जताया। जल्द निदान नहीं होने पर न्यायालय की शरण लेने की चेतावनी दी। बुधवार को बीईओ को ज्ञापन सौंपकर अतिथि शिक्षकों ने कहा कि सरकार की ओर से उनका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। जून में ग्रीष्मकालीन अवकाश का उन्हें वेतन नहीं दिया गया। इसके बाद जनवरी में शीतकालीन अवकाश की छुट्टियों का वेतन भी काट दिया गया। कहा कि विभाग की ओर से वेतन कटौती को लेकर शासनादेश का हवााला दिया जा रहा है, लेकिन सल्ट और ताड़ीखेत ब्लॉक को छोड़कर जिले के अन्य सभी ब्लॉकों में अतिथि शिक्षकों को छुट्टियों के दौरान भी वेतन दिया गया है। यही नहीं बोर्ड परीक्षाओं के समय का भी वेतन अतिथि शिक्षकों को नहीं दिया जा रहा है। कहा कि वे...