लखनऊ, मार्च 11 -- समय से वेतन न मिलने, वेतन में कटौती और छुट्टियां रद किए जाने पर जोन 5 के संविदा सफाई कर्मचारी भड़क गए। कार्यदायी संस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। निगम के जोनल कार्यालय पर ताला जड़ दिया। अंदर और बाहर एक ट्रक कूड़ा फेंक दिया। जब कटा हुआ वेतन खाते में पहुंचा तब कर्मचारी शांत हुए। कर्मियों का प्रदर्शन नौ घंटे तक चला। नगर निगम के जोन-5 में सफाई का ठेका लायन इनवायरो के पास है। कंपनी ने संविदा सफाई कर्मचारी रखे हैं। मंगलवार की सुबह छह बजे आक्रोशित लगभग 250 संविदा सफाई कर्मचारी आलमबाग चौराहा पहुंचे। वहां कार्यदायी संस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। संस्था के अधिकारियों पर समय से वेतन न देने, वेतन में कटौती किए जाने और निर्धारित छुट्टियां न दिए जाने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे लायन इंवायरो के मालिक रणधीर सिंह, मैनेजर दिलीप यादव और नग...