नई दिल्ली, मार्च 11 -- लखनऊ में मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। समय से वेतन न मिलने, वेतन में कटौती और छुट्टियां रद्द किए जाने पर कार्यदायी संस्था के सफाई कर्मी भड़क गए। सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के जोन 5 कार्यालय पर ताला जड़ दिया। गेट के बाहर एक ट्रक कूड़ा फेंक कर रास्ता बंद कर दिया। आक्रोशित महिला- पुरुष सफाई कर्मियों ने आलमबाग चौराहा की सड़क जाम कर दी। जाम लगा कर सफाईकर्मियों ने अपने हक की आवाज बुलंद की। मौके पर पहुंचे कार्यदायी संस्था लायन इंवायरो के मालिक रणधीर सिंह और मैनेजर दिलीप यादव ने सफाईकर्मियों से वार्ता की। उनके सामने ही नारेबाजी करके सफाईकर्मियों ने शोषण का आरोप लगाया और सड़क पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सफाईकर्मियों को जोन पांच कार्यालय भेजा। वहां पहुंच कर सफाई कर्मियों ने कार्यालय गेट और ऑफिस के अं...