मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- वेतन समय पर न मिलने व अनावश्यक वेतन कटौती के विरुद्ध विद्युत संविदा कर्मियों ने उपकेन्द्र पर धरना देकर प्रदर्शन किया तथा विभागीय अधिकारियों सहित शासन प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है। भोपा स्थित विद्युत केंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मियों ने मंगलवार को धरना दिया। धरने पर मौजूद लाइमैन अश्विनी कुमार ने कहा की उनका वेतन मात्र साढ़े दस हजार है। उसमे भी तीन चार दिन का वेतन काट लिया जा रहा है। जान जोखिम मे डालकर चौबीस घंटे कार्य पर मुस्तेदी के बाद मिलने वाले मामूली वेतन से भी अकारण तीन चार दिनों का वेतन काट लिया जा रहा। जो न्यायोचित नहीं है।धरनारत अमित कुमार ने बताया की वह करहेड़ा फीडर पर तैनात है।पिछले छ:माह से उसे वेतन नहीं मिला है। उसकी पत्नी गर्भवती है। इलाज के लिए भी पैसे नहीं है।वेतन के लिए वह अधिकारियो के क...