मिर्जापुर, अक्टूबर 9 -- मिर्जापुर। आशा, आशासंगिनी कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने वेतन, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कर्मचरियों ने बताया कि देश में दस लाख 22 हजार दो सौ 65 आशा वर्कर्स कार्यरत हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने, प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के अलावा अन्य तमाम कार्य करती हैं। कार्यों के एवज में सरकार की ओर से आशा कर्मियों को कोई मानदेय या वेतन नहीं दिया जाता है। संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के अनुसार अल्प प्रोत्साहन राशि इंसेटिव का भुगतान किया जाता है। मांग किया कि कर्मचारियों को वेतन दिया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...