रांची, जुलाई 19 -- रांची, संवाददाता। ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को 12वां स्थापना दिवस मनाया गया। रांची जीपीओ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सचिव एमजेड खान ने कहा कि संगठन की स्थापना 2013 में वेल्लोर में हुई। वर्तमान में इसकी शाखाएं पूरे देश में सक्रिय हैं। वहीं, बैठक में सदस्यों ने कहा कि 25 मार्च को संसद में पेश वित्त विधेयक के माध्यम से पेंशन अधिनियम में किए गए संशोधन से पेंशनर्स को वर्तमान और भविष्य की श्रेणियों में बांटकर उन्हें आठवें वेतन आयोग के संभावित लाभ से वंचित करने की साजिश की गई है। कहा कि इसके विरोध में 25 जुलाई की शाम 4 बजे अलबर्ट एक्का चौक पर फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय आह्वान पर मानव शृंखला बनाई जाएगी। साथ ही वेतन आयोग गठन में हो रही देरी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। ...