सहारनपुर, जुलाई 15 -- सहारनपुर फाइनेंशियल बिल-2025 में पेंशनरी नियमों में प्रस्तावित बदलावों और आठवें वेतन आयोग के गठन में देरी को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे सुभाष चंद त्यागी ने कहा कि सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, फाइनेंशियल बिल-2025 के माध्यम से पेंशन संबंधी नियमों में बदलाव कर देश के करोड़ों कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान अब्...