महाराजगंज, जून 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला मुख्यालय परिसर में जिले के ग्राम प्रहरियों (ग्रामीण चौकीदारों) ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रदेश संयुक्त सचिव शिवकुमार कन्नौजिया ने की। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। चौकीदारों ने वेतनवृद्धि, वर्दी और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांग की। चौकीदार संघ के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत, कोदई, श्रीराम यादव, अशफाक अहमद, शेषमन, रामप्यारे, योगेन्द्र, मजीद, राम रतन और प्रवीण ने कहा कि उन्हें पुलिस का अभिन्न अंग माना जाए और खाकी वर्दी, जूते, बेल्ट व पहचान पत्र (जिस पर ग्राम प्रहरी अंकित हो) उपलब्ध कराए जाएं। प्रहरियों ने कहा कि वे आज भी 1873 के ब्रिटिश कालीन कानूनों के तहत कार्य कर रहे हैं, जबकि वर्तमान समय में उनकी जिम्मेदारियां ...