पीलीभीत, मई 30 -- पीलीभीत। कोआपरेटिव बैंक इंप्लाइजन यूनियन के प्रदेश उप महामंत्री योगेंद्र सिंह और कोआपरेटिव बैंक स्टाफ एसोसिएशन के मंत्री सौरभ गंगवार ने बताय कि बैंक के कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण को लागू करने के बारे में जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को मांगपत्र दिया जा चुका है। मांगपत्र में कहा गया है कि पचास महीने बीत जाने के बाद भी वेतन पुनरीक्षण नहीं किया गया है। इस संबंध में दोनों संगठनों की बैठक करके वेतन पुनरीक्षण को लागू न किए जाने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। नौ जून तक शाखाओं और मुख्यालय से किसी भी तरह से नक्शा व सूचनाएं नहीं दी जाएगी। दस जून से सांकेतिक रूप से तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। 13 जून से सुबह दस बजे से 12 बजे तक कलम बंद कार्यक्रम होगा। 16 जून को सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर ब...