जमुई, सितम्बर 7 -- जमुई, नगर संवाददाता जिला कार्यपालक सहायक सेवा संघ की ओर से शुक्रवार की देर संध्या शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से एक भव्य मशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में जिले के सैंकड़ों कार्यपालक सहायकों ने भाग लिया और सरकार के विरुद्ध अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। मशाल जुलूस की अगुवाई संघ के जिलाध्यक्ष ललन कुमार ललन, सचिव संदीप सुमन और कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने की। कार्यक्रम में राघवेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, सौरभ कुमार, डोली कुमारी, सोनी कुमारी सहित बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कार्यपालक सहायकों को अब तक नियमित सेवा का लाभ नहीं मिला है, जबकि वे वर्षों से विभिन्न सरकारी विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारिय...