आरा, फरवरी 6 -- आरा। निज प्रतिनिधि बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय इकाई की ओर से वेतनमान और अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ शंभूनाथ सिंह ने की और संचालन जिला सचिव कैमूर डॉ राजनाथ सिंह ने किया। धरना के बाद कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर संघ से जुड़े शिक्षकों और कर्मियों ने वेतनमान की मांग को राज्य सरकार में भेजने की मांग विवि से की। साथ ही 2017 का अनुदान जल्द से जल्द कॉलेजों में भेजने की मांग कुलपति से की। सभी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाली सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज...