रांची, जुलाई 2 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एनके एरिया सीसीएल में अनुबंध पर चलने वाले चार पहिया वाहन चालकों को उचित वेतनमान देने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत कर दी गई है। जनता मजदूर संघ के असंगठित नेता प्रताप यादव ने 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर गाड़ियों का परिचालन रोकने की बात कही है। अनुबंध पर गाड़ी चला रहे चालकों ने कुछ दिन पूर्व ही प्रबंधन को वेतमान सहित सीएमपीएफ की मांग को लेकर पत्र दिया था, जिसके आलोक में एक जुलाई को प्रबंधन और चालकों के बीच बैठक में ठोस निर्णय लिए जाने की बात कही गई थी। बैठक के बाद एक जुलाई की शाम को ही गाड़ी मालिकों ने कई चालकों को गाड़ी चलाने से इनकार करते हुए चाबी ले लिया। इसके बाद पूरा मामला गरम हो गया और हटाए गए सभी चालक एकजुट होकर इसका विरोध करने लगे। दो जुलाई को जनता मजदूर संघ के नेता प्रताप यादव और काम से हटाए...