बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- वेतनमान और नियमित करने को ले ग्राम कचहरी सचिव 20 को निकालेंगे आक्रोश मार्च बिहारशरीफ अराजपत्रित कर्मचारी संघ कार्यालय में हुई बैठक में लिया निर्णय कहा सरकार अपना रही दोहरी नीति, कैसे चलेगा परिवार जिले में कार्यरत हैं 239 ग्राम कचहरी सचिव फोटो : कचहरी सचिव : बिहारशरीफ अराजपत्रित कर्मचारी संघ कार्यालय में मंगलवार को बैठक में ग्राम कचहरी सचिव व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। वेतनमान और नियमित करने को लेकर ग्राम कचहरी सचिव 20 सितंबर को जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकालेंगे। बिहारशरीफ अराजपत्रित कर्मचारी संघ कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में ग्राम सचिवों ने यह निर्णय लिया। सचिवों ने कहा कि सरकार हमारे साथ दोहरी नीति अपना रही है। महज नौ हजार रुपए प्रति माह दिया जा रहा है। इतने कम पैसे से हमारा परिवार कैसे चलेगा। ज...