एटा, नवम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम जगमोहन गुप्ता को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में समस्या निस्तारण की मांग की है। सौंपे गए ज्ञापन में मांगे थी कि पिछले नौ वर्षो से लेखपालों के प्रारंभिक वेतनमान के उन्नयन, भत्तों में वृद्धि तथा सेवा संबंधी सुधारों की मांगें लंबित हैं। संघ ने कहा है कि लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता और कार्यभार में वृद्धि के बावजूद वेतनमान में कोई संशोधन नहीं किया गया। ज्ञापन में लेखपालों के प्रारंभिक वेतनमान को 5200-20200 ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर लेवल-5 29200-92300 करने, स्टेशनरी भत्ता 100 से 1000, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता, विशेष वेतन भत्ताRs. 100 से बढ़ाकर Rs.2500 प्रतिमाह करने की मांग की गई। संघ ने कहा है कि लेखपाल पद...