कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- वेतन, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा की मांगों को लेकर बुधवार को आशा ने जिला मुख्यालय में हुंकार भरी। उन्होंने डायट मैदान से लेकर कलक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन किया जाएगा। आशा संगिनी कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष रहनुमा बानो हाशमी ने कहा कि आशाएं वर्षों से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बनकर काम कर रही हैं। गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, प्रसव, स्वच्छता अभियान, संचारी रोग नियंत्रण, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य मेला के अलावा कोरोना जैसी आपात स्थितियों में उन्होंने हमेशा अग्रिम मोर्चे पर काम किया। इसके बावजूद उन्हें नियमित वेतन, मातृत्व अवकाश और सामाजिक सुरक्षा तक का अधिकार नहीं मिला। कहा कि सरकार...