दरभंगा, जनवरी 24 -- जाले/कमतौल, हिटी। प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों की बैठक मध्य विद्यालय कमतौल बालक के सभागार में हुई। अध्यक्षता बीईओ राम प्रमोद ठाकुर व संचालन चिन्हित मध्य विद्यालय कमतौल बालक के एचएम खालिद जौहर ने किया। बैठक में प्रखंड में कार्यरत राज्यकर्मी कैडर के शिक्षकों के वेतन एवं संपत्ति विवरणी से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस विषय पर मध्य विद्यालय सहसपुर के एचएम सह पूर्व आरपी मनोज कुमार ने विस्तृत से बताया। मध्य विद्यालय राढी (कन्या) के एचएम विक्रमादित्य झा ने कहा कि डीईओ की ओर से 26 दिसंबर को निर्गत आदेश को शत-प्रतिशत लागू करते हुए वर्षों से चली आ रही अनुपस्थित विवरणी वाली परंपरा को तोड़ते हुए शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पिछले वर्ष आठ दिसंबर के आदेश के आलो...