संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनरायन गुट की बैठक मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि वेतन, बोनस व मंहगाई भत्ते का समय से भुगतान नहीं हो रहा है। छह माह से अधिक समय हो गया है एनपीएस अपडेट नहीं किया गया है। शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलेगा। जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार अनेक विद्यालय समय से वेतन बिल, डीए बिल व महंगाई भत्ते का बिल भुगतान हेतु प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समय ...