बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों ने वेतन व ईपीएफ संबंधी मुद्दों पर प्राचार्य प्रो. ओपी राय से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने पर सभी ने नाराजगी जताई। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कहा कि बोनस को वेतन में जोड़ना गलत है। प्राचार्य ने स्थापना प्रभारी डॉ. दयाराम से हिसाब समझाने को कहा, परंतु कर्मचारियों ने प्रस्तुत आंकड़ों पर आपत्ति जताई। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए जितेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार दोपहर दो बजे पुस्तकालय पार्क में अस्थाई कर्मचारियों की बैठक बुलाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...