नई दिल्ली, जनवरी 29 -- अगर आप भी इस वेडिंग सीजन साड़ी से हटकर कुछ अलग स्टाइल करना चाहती हैं, तो इस बार अनारकली सलवार सूट में अपना स्टाइल फ्लांट करें। अनारकली सलवार सूट फॉरएवर ट्रेडिंग आउटफिट है, जिसे महिलाएं बेहद पसंद करती हैं। ये एक ऐसी आउटफिट है जिसे वेडिंग फंक्शंस में स्टाइल करनेके अलावा आप त्योहार के मौके पर या किसी भी अन्य ट्रेडिशनल इवेंट्स पर आराम से स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस वेडिंग सीजन आप इन्हें गिफ्टिंग के तौर पर भी दे सकती हैं। इस समय इसपर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर चल रहा है, यहां ये आपको आधे से कम दाम में उपलब्ध मिल जाएंगी। Rangnavi की रेयान फैब्रिक से तैयार ये फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सलवार सूट कंप्लीट फेस्टिव वियर वाइब दे रही। ये आरामदायक और खूबसूरत विकल्प है। आप इसे किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं, ये एक सिंपल और एलिगेंट लुक क्...