धनबाद, जून 4 -- धनबाद। नावाडीह बारामुड़ी असर्फी अस्पताल के बगल में स्थित वेडिंग वेल्स के बार एंड लाउंज में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान लड़कों ने बार में तोड़फोड़ भी की। रोकने पर युवकों ने बार के कर्मचारियों को भी पीटा। दो दिन पहले हुई इस मामले की शिकायत वेडिंग वेल्स बार एंड लाउंज के इंचार्ज वर्दमान निवासी सुरोजीत घोष ने धनबाद थाना में की है। सुरोजीत की शिकायत पर मंगलवार को धनबाद थाना में न्यू विशनपुर निवासी अनिक यादव के पुत्र मनोहर कुमार सहित 15-20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस को दिए आवेदन में इंचार्ज ने आरोप लगाया कि 31 मई की रात 10 बजे बार में आए दो पक्षों में आपसी झड़प हो गई। इसके बाद होटलकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत कराकर बाहर निकाल दिया गया। रात करीब 11 बजे मनोहर कुमार 15-20 लड़कों के साथ अचानक होटल पर...