देहरादून, मई 27 -- देहरादून वेडिंग प्वांइट व फार्म हाउस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर ट्रेड लाइसेंस शुल्क के प्रस्ताव को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। एसोसिएशन के संरक्षक अनिल चड्ढा ने कहा कि वेडिंग प्वांइट के रख रखाव पर काफी ज्यादा राशि खर्च होती है। उन्होंने कहा कि एक साल में औसतन एक विवाह स्थल पर 35 से 40 शादियां होती हैं। कभी घाटा भी होता है। उन्होंने कहा कि विवाह स्थलों पर शुल्क लगाने का प्रस्ताव निरस्त होना चाहिए। अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही एमडीडीए देहरादून जैसे कुछ प्राधिकरणों को भवन मानदंडों के अनुसार नियोजित पार्किंग स्थल के लिए अधिकृत किया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण को होटल, रेस्तरां और व...