कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया के साहू धर्मशाला में शनिवार को झामुमो नगर परिषद व्यवसाय मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने की, जबकि संचालन व्यवसाय मोर्चा के सिकंदर यादव एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, जिला सचिव पवन माइकल कुजूर, तथा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में पटरी पर दुकान लगाकर जीवन-यापन करने वाले फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। नेताओं ने आरोप लगाया कि दुकानदारों को अतिक्रमण का भय दिखाकर परेशान किया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता गरीबों को आवास, महिलाओं को सहयोग और बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की ...