गोरखपुर, अप्रैल 27 -- ड्रेस डिजाइनर गोरखपुर से ही दिल्ली और सूरत से ले रहे हैं मोर्चा गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता डिजाइनरों की रचनात्मकता में नवीनता का समावेश हो तो वह सांस्कृतिक ही नहीं आर्थिक समृद्धि का भी कारक बनता है। हाल के दिनों में शादियों में थीम वेडिंग के चलन ने ड्रेस डिजाइनरों की अहमियत को बढ़ा दिया है। भीड़ से अलग दिखने की चाहत में दूल्हा-दुल्हन ही नहीं महिलाओं का बड़ा वर्ग बुटीक की तरफ रुख कर रहा है। बुटीक के माध्यम से प्रोफेशनल डिजाइनर ड्रेस तैयार कर रहे हैं। ये सिर्फ अपने शहर की नहीं, देश के अन्य हिस्सों की भी मांग पूरी कर रहे हैं। डिजाइन नवीनता के साथ आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विकास के सहगामी बन रहे हैं। शादियों को यादगार बनाने के लिए अब थीम की एंट्री हो गई है। कोई वाराणसी के यशोगान थीम पर शादी प्लान कर रहा है...