लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। टेंट कैटरर्स एडं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय अधिवेशन व वेडिंग एक्सपो रविवार को समाप्त हो गया। संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि देशभर से आए कारोबारियों और प्रदर्शनी में शामिल हुई कंपनियों ने लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये का व्यापार किया। इस दौरान संगठन के दो हजार से अधिक सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही टेंट, कैटरर्स, लाइट और फ्लावर व्यवसाय से चार पीढ़ियों से जुड़े लगभग 70 जाने-माने व्यापारियों को भी स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश संरक्षक भूपेंद्र सिंह, प्रदेश चेयरमैन पवन तलवार, प्रदेश महामंत्री नवीन अग्रवाल और प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...