नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- डेनिश फार्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने आखिरकार भारत में भी अपनी लोकप्रिय डायबिटीज दवा ओजेम्पिक (Ozempic) लॉन्च कर दी है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है लोगों को अब डायबिटीज के साथ बढ़ते मोटापे से भी छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं आखिर क्या है डायबिटीज दवा ओजेम्पिक, सेहत के लिए इसके फायदे और नुकसान। साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि क्या यह वाकई बढ़ते मोटापे की समस्या को भी कंट्रोल कर सकती है और किन लोगों को इस दवा को लेने से परहेज करना चाहिए।अक्टूबर में दवा के उपयोग को मिली मंजूरी भारतीय केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने इस वर्ष अक्टूबर में टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित वयस्कों के लिए ओजेम्पिक (सेमाग्लूटाइड) के उपयोग को मंजूरी दे दी है। बता दें, अमेरिकी FDA के अनुसार, ओजेम्पिक (Ozempic) का उपयोग टाइप 2...