नई दिल्ली, मई 15 -- वेट लॉस के बारे में सोच रहे हैं। दो से तीन किलो वजन घटा भी चुके हैं। लेकिन कभी सोचा है कि आखिर घटा हुआ बॉडी का फैट गया कहां? पेट, बाजू, जांघ, चेस्ट हर हिस्से से फैट धीरे-धीरे गायब हो रहा है। तो आखिर ये जाता कहा है। काफी सारे लोगों को इस बात में गलत जानकारी रहती है। उन्हें लगता है कि ये बॉडी फैट पसीना बनकर निकल जाता है। तो वहीं कुछ का मानना है कि मसल्स में कन्वर्ट हो जाता है। जो कि पूरी तरह से गलत है। अगर आपको भी नहीं पता कि वेट लॉस के बाद बॉडी फैट कहां गया तो आज जान लें।वेट लॉस के बाद कहां जाता है बॉडी फैट इस बारे में सोशल मीडिया पर सेफ्रॉनट्रेल पेज पर बिल्कुल डिटेल में समझाया है। दरअसल, फैट हमारे शरीर में ट्राइग्लिसराइड के रूप में रहता है जो कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से मिलकर बना होता है। जब आप वजन घटाने की सोचते ह...