नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- वेट लॉस करना काफी सारे लोगों के लिए किसी मुश्किल से कम नहीं होता। कारण है कठिन एक्सरसाइज। दरअसल, जिन लोगों का वजन ज्यादा होता है उनके लिए एक्सरसाइज कर पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें कुछ आसान योगा पोज के बार में पता हो। जिन्हें बिना उछले कूदे करने पर भी शरीर में जमा फैट पर असर पड़ता है और फिट होने में मदद मिलती है। खुद को स्लिम और फिट देखना चाहते हैं तो बस रोजाना ये 5 योगा पोज को करना शुरू कर दें।साइड बेंडिग पोज साइड बेंडिग पोज को रोजाना कम से कम 30 बार और ज्यादा से ज्यादा 100 बार रिपीट करना शुरू करने पर कमर के पास जमा फैट कम होना शुरू हो जाता है। ये एक्सरसाइज आसान है और मोटे लोगों के लिए करना आसान है क्योंकि इसमे उछलकूद नहीं करनी होती जिसकी वजह से शरीर को चोट लगने का डर कम होता है।हस्तपादासन य...