रुडकी, अगस्त 22 -- रुड़की में उत्तराखंड स्टेट क्लासिक एंड सर्जिक वेटलिफ्टिंग तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुक्रवार से आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर अनीता अग्रवाल ने किया। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के कई महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रामनगर स्थित वी फॉर अटलांटिस जिम में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा आज प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। पूर्ण विश्वास है कि यहां से निकले प्रतिभागी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएंगे। कार्यक्रम संयोजक तनल जनवाणी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एंड मास्टर वर्ग में महिला और पुरुष प्रतिभागी प्रदेश के अलग अलग जिलों से प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें निर्णायक अंतरराष्ट...