मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ, संवाददाता मेरठ पुलिस लाइन में आयोजित उत्तरप्रदेश पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन कलस्टर में दूसरे दिन मंगलवार को कई भार वर्ग में मेरठ जोन और बरेली जोन के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। पहले दिन प्रयागराज जोन की टीम आगे रही थी। मंगलवार सुबह प्रतियोगिता में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा समेत बाकी अफसर और अमरनाथ त्यागी सचिव जिला भारोत्तोलन संघ मेरठ और उनकी टीम पहुंची थी। भारोत्तोलन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग - 73 किग्रा0 भारवर्ग मृत्युंजय - प्रयागराज जोन - प्रथम मंजीत सिंह - पीएसी मध्य जोन - द्वितीय महेश यादव - पीएसी पश्चिमी जोन - तृतीय 81 किग्रा0 भारवर्ग प्रवेश बैसोया - मेरठ जोन - प्रथम मानवेन्द्र शर्मा - मेरठ जोन - द्वितीय शिवनरेश - पीएसी पश्चिमी जोन - तृतीय 89 किग्रा0 भारवर्ग आकाश - मेरठ जोन - प्रथम प्...