जयपुर, मई 8 -- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख और राजस्थान की नागौर सीट से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि यह ऑपरेशन पहलगाम हमले से पहले ही क्यों नहीं किया गया। दूसरी बार के सांसद ने यह भी कहा कि कहीं भारत और पाकिस्तान में हमलों को लेकर मिलीभगत तो नहीं है। हनुमान बेनीवाल बुधवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर छात्रों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। अब यहां दिए गए भाषण का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेनीवाल ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर आपको करना ही था तो एक महीना पहले कर देते कश्मीर में 27 लोगों (26) की जान तो नहीं जाती। अगर आपको उड़ी और पुलवामा के बाद सर्जिकल स्ट्राइक करना ही था तो पहले क...