नई दिल्ली, जनवरी 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है। इस पहली बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने पर बधाई दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और उससे ठीक सात दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बातचीत की है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने ट्रंप से बातचीत करने में वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाई है। दरअसल, अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू होने से पहले ही ट्रंप दुनियाभर की मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। वह कनाडा से लेकर ग्रीनलैंड और चीन तक पर अपने कठोर बयान से नित नई सुर्खियां बटोर रहे हैं। अवैध प्रवासियों के मामले में भी उन्होंने कठोर कदम...