रांची, मार्च 19 -- रांची। जमशेदपुर के जुगसलाई थाने में 14 मार्च को सैन्य जवान की बेरहमी से की गई पिटाई के मामले में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की ओर से की गई कार्रवाई का वेटरन आर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड ने स्वागत किया है। इसके लिए एसोसिएशन ने डीजीपी को धन्यवाद दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव एमपी सिन्हा कोषाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद एवं प्रवक्ता संजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह से सैनिक की पिटाई थाने में की गई थी, वह काफी शर्मनाक थी। इस मामले को लेकर एसोसिएशन ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ सहित सभी संबंधित विभाग को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...