अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में प्रशिक्षित स्टाफ की कमी से यहां पर मौजूद वेटिंलेटर का नियमित संचालन नहीं हो पा रहा है। मेडिकल कालेज से इसका प्रशिक्षण दिलाने के लिए कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है। एक अन्य एनेथेटिस्ट की तैनाती करने के लिए एसआईसी ने शासन को पत्र लिखा है। जिला अस्पताल में 13 वेटिंलेटर मौजूद है। लेकिन इसका नियमित संचालन न होने के कारण मरीजों को लाभ नहीं मिल पाता है। वेटिंलेटर का नियमित संचालन करने के लिए कम से कम छह प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की जरुरत पड़ती है। इसके साथ में आठ-आठ घंटे ड्यूटी के लिए एनेथेटिस्ट की तैनाती होनी चाहिए। जिला अस्पताल में मौजूदा समय में दो एनेस्थेटिस्ट है। लेकिन उनकी ड्यूटी ज्यादातर जनरल ओटी व आर्थो ओटी में आपरेशन के दौरान लगती है। इस कारण वेटिंलेटर का नियमित संचालन न...