भदोही, अक्टूबर 2 -- भदोही, संवाददाता। उत्तर रेलवे के जीएम एके वर्मा और डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने बुधवार की देर शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म एक और दो पर चल रहे कार्यों को देखा और नए भवन, एसी लगाने के साथ ही कालीनों के प्रदर्शन स्टाल पर जोर दिया। विशेष गाड़ी से लखनऊ से चलकर आए अफसर करीब 35 मिनट तक स्टेशन पर रहे। उसके बाद वाराणसी रवाना हो गए। बता दें कि अफसरों की विशेष गाड़ी बुधवार को लखनऊ से चली। जानकारी के बाद स्टेशन पर सभी अफसर एवं कर्मी समय से पहुंच गए थे। इतना ही नहीं, साफ-सफाई भी अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर नजर आई। स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्रा ने बताया कि जीएम और डीआरएम स्टेशन पर बुधवार शाम पहुंचे। अफसरों ने प्लेटफार्म एक एवं दो का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही य...