प्रयागराज, जून 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेनों में लगातार बढ़ती वेटिंग लिस्ट और 'रिग्रेट की स्थिति से परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। प्रयागराज मंडल की पहल पर प्रयागराज एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस के लिए क्लोन ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। रेलवे की नई नीति के तहत अब ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी सीमित हो गए हैं। कुल सीटों का केवल 25 प्रतिशत ही वेटिंग के लिए रखा जा रहा है। इस कारण कई यात्रियों को रिजर्वेशन का विकल्प ही नहीं मिल पा रहा है, जिससे 'रिग्रेट की स्थिति बन रही है। वहीं, दूसरी प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत चार्ट 24 घंटे पहले तैयार किया जा रहा है। यह व्यवस्था फिलहाल ट्रायल पर है, जिसे आगे अन्य ट्रेनों में भ...