बिजनौर, अप्रैल 19 -- जिले के वेटलैंड से अतिक्रमण हटेगा। यहां चिन्हित 236 वेटलैंड से वन विभाग के अधिकारी अतिक्रमण साफ कराएंगे। बहुत जल्द डीएफओ के निर्देश पर जिले भर में अभियान शुरू होगा। जिले में 236 वेटलैंड हैं और ईको सिस्टम के लिए लाभदायक है। ग्राउंड वाटर रिचार्ज करते हैं तो वन्यजीवों को आवास देते हैं। वेटलैंड पशु पक्षियों को भोजन उपलब्ध कराते हैं। बाढ़ को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रदूषण कम करने में सहायक होने के साथ साथ वेटलैंड जैव विविधता का महत्वपूर्ण सोत्र है। जिले में कुछ वेटलैंड पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। वन विभाग के अफसर अब वेटलैंड से अतिक्रमण साफ कराएंगे। इसे लेकर अभियान चलाया जाएगा। वन विभाग की टीम गठित होगी और अतिक्रमण को साफ करेंगी। जिले में जहां वेटलैंड को संरक्षित किया जा रहा है तो वहीं साथ साथ अतिक्रमण...